हिन्दू धर्म मैं ज्योतिषशास्त्र के अनुसार अपनों का ख़ास महत्त्व बताया गया है | इंसान जब सोता है तो उसे सपने जरूर आते है | कुछ सपने इंसान के अतीत से जुड़े हुए होते है तो कुछ सपने इंसान के भविष्य से | धार्मिक शास्त्रों के अनुसार ऐसा कहा जाता है की जो सपने सुबह के समय आते है वो सपने आने वाली भविष्य मैं सच होते है | हमारा अनकांसस माइंड हमारे साथ भविष्य मैं होने वाली घटनाओं को पहले ही भांप लेता है इसलिए ये हमें नजर आते है...
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार आज हम आपको कुछ ऐसे सपनो के बारे मैं बताएँगे जो आपको ये संकेत देंगे की आपके आने वाले भविष्य मैं आप धनवान बनोगे या नहीं, आपकी अच्छा जीवन जीने की इच्छा कब पूरी होगी | आपको कुछ ऐसे ही ख़ास सपनो के बारें मैं बताएँगे जो की ये संकेत देते है की आने वाले भविष्य मैं आपकी सारी परेशानियों का अंत हो जायेगा |
इन सपनो के दिखने का मतलब होता है ये
1 . अगर आपको सपने मैं पानी, हरी घास, और उल्लू दिखाई देता है तो ये आपके लिए बहुत सी शुभ होता है इस प्रकार के सपने का मतलब ये होता है की आप बहुत जल्दी धनवान बनाने वाले है और माता लक्ष्मी आप पर मेहरबान होने बाली है |
2 . अगर आप सपने मैं गन्ना देखते है तो ये बहुत ही शुभ माना जाता है | गन्ना देखने का मतलब आपके पास भविष्य मैं धन आने वाला है |
3 . जैसे ही आप सुबह के समय जागते है तो आपकी पहली नजर दूध दही या उल्लू पर पड़ती है तो ये आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत होता है और आपको उस दिन शुभ समाचार मिल सकता है |
4 .यदि आपको सपने मैं सफ़ेद रंग का सांप दिखाई देता है तो ये आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत होता है | सपने मैं सफ़ेद सांप का दिखाई देना इस बात का प्रतीक होता है की आपको भविष्य मैं विशेष उपलब्धि प्राप्त होने वाली है |
5 . नारियल, हंस, मोर, उल्लू, शंख, और फूल का सपने मैं दिखाई देना इस बात संकेत होता है की आपको आने वाले भविष्य मैं खुशिया प्राप्त हो सकती है |